बॉलीवुड में कुछ कलाकार ऐसे हैं, और पहले भी रहे हैं, जो अपनी एक्टिंग से साइड रोल में भी छा जाते हैं और दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बना लेते हैं l
ऐसे ही थे, ओम पूरी…
18 अक्टूबर 1950 को जन्मे ओम पूरी फिल्मी दुनिया में एक ऐसे कलाकार थे l जिन्होंने अपने अभिनय के जादू से कई सालों तक दुनिया का दिल जीता था।
लेकिन वो कहते हैं ना, “अगर लाइफ में फेलियर नहीं होता, तो सक्सेस में भी मज़ा नहीं आता”. ऐसा ही कुछ इनके साथ भी हुआ l
ये भी पढ़े माँ का हाथ बटाने के लिए किया 12 साल किया बेकरी में काम, फिर 42 साल की उम्र में जाकर शुरु किया फिल्मी दुनिया…
सफलता की सीढ़ियां चढ़ने से पहले इन्हें भी कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था l
ओम पुरी के बचपन के दिन काफी कठिन थे। उनके पिता हर थोड़े समय बद नौकरी छोड़ देते थे। जिसकी वजह से उनके पूरे परिवार को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। परिवार के पास खाने के भी लाले थे।
एक वक्त ऐसा आया जब उनके घर में दो वक्त की रोटी के जुगाड़ के लिए 7 साल के ओम चाय की दुकान पर काम करने लगे। ओम अपने भाई वेद के साथ वहां बर्तन धोते थे।
घर की हालत कमजोर होने के कारण उन्हें पढ़ाई के लिए उनकी नानी के घर भेज दिया. लेकिन बाद में उन्हें वहां से भी जाना पड़ा। अपना ननिहाल छोड़ने के बाद ओम अपने हेडमास्टर की शरण में गए जिन्होंने उनके रहने का बंदोबस्त कराया।
उन्हें हमेशा से आर्मी में जाना था. इसके लिए उन्होंने कॉलेज में भी दाखिला लिया l लेकिन ओम को कॉलेज के दिनों में एक्टिंग में जानें का चस्का चढ़ा और उन्हें थियेटर करने का ऑफर मिला। उस वक्त वो लैब में काम करते थे, जहाँ उन्हें 125 रुपये मिलते थे, फिर ओम पुरी को एक्टिंग के लिए 150 रुपये मिलने लगे।
एक्टिंग में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने क्लर्क की अपनी सरकारी नौकरी तक छोड़ दी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ज्वाइन कर लिया। ओम पुरी का साथ उनके दोस्तों ने खूब दिया। एक्टिंग के लिए उनके जुनून को देखते हुए उनके सबसे करीबी दोस्त नसीरुद्दीन शाह ने उन्हें फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी ज्वाइन करने को कहा।
एक टीवी शो के दौरान उन्होंने बताया था कि, एक इंटरव्यू के लिए ओम के पास ढंग की कमीज नहीं थी, तो उन्होंने अपने करीबी दोस्त नसीरुद्दीन शाह की कमीज उतरवा कर पहनी थी।
उनकी सारी मेहनत काम आई, और उन्होंने लगभग 50 साल तक कई सारी फिल्मों में काम किया. हिंदी के अलावा ओम पुरी ने कई उर्दू और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है। अपनी अदाकारी के लिए उन्हें नेशनल और फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है। उन्हें उनके अभिनय के लिए पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है।