वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बेहद महत्व होता है, घर के निर्माण से लेकर उसमें मौजूद हर एक वस्तु का सीधा सीधा संबंध वास्तु से होता है। यदि कोई वस्तु अपने स्थान और दिशा से अनुसार नहीं होती है तो वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। वहीं इसके अलावा यदि सभी वस्तुए वास्तु के अनुसार होती है तो उस घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है। वैसे तो वास्तु शास्त्र में किस्मत का बंद ताले खोलने के कई उपाय बताएं गए हैं लेकिन क्या आप जानते है पान के पत्ते से भी आप अपना भाग्य चमका सकते है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पान के पत्ते से किस्मत के ताले खोलने के कुछ सरल उपाय बताने जा रहे है।
पान का पत्ता
आपको बता दें हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के लिए पान की अवश्यकता है क्योंकि इसका बेहद अधिक महत्व माना जाता है। लगभग लगभग सभी पूजा, पाठ और अनुष्ठान में पान के पत्ते का उपयोग किया जाता है। बता दें यदि भारतीय संस्कृत भाषा में पान के पत्ते कोतांबूल कहा जाता है, ये शुभ होने के साथ साथ मंगलकारी भी होता है। देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।
ये भी पढ़े वास्तु शास्त्र: ये 10 पेड़-पौधे घर में लगाने होते हैं बेहद शुभ, आपको बनाते हैं धनवान!
रूकावटों को दूर करता है पान का पत्ता
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप लम्बे समय से किसी कार्य को करने के प्रयास कर रहे हैं या फिर अपनी जॉब में तरक्की हासिल करना चाहते है तो, ऐसे में घर बहार निकलते वक्त अपनी जेब में पान का पत्ता रखें। आप आप चाहें तो इसे अपने पर्स के भीतर भी रख सकते है। माना जाता हैं कि इस उपाय को करने आपके सभी कार्य संपूर्ण होते है और बिना किसी विघ्न के पूरे हो जाते है।
कष्टों को दूर करता है पान का पत्ता
मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार और शनिवार को बजरंग बली को लगा हुआ पान अर्पित करना बेहद शुभ होता है, उपाय को करने के लिए आपको सूर्योदय से पहले नहा धोकर हनुमान जी के मंदिर में लगे हुए पान को हनुमान जी के चरणों में अर्पित करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से बजरंगबली सारे कष्ट हर लेते हैं।
रोगों से मुक्ति के लिए पान का पत्ता
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पान के पत्ते में देवी देवताओं का वास होता है। यदि हम मंगलवार और शनिवार के दिन लाल चन्दन से 11 पान के पत्तों पर राम लिखकर और उन्हें पीले धागे से एक माला तैयार करके हनुमान जी को गले में धारण करवा देतें है और रोग मुक्ति की प्रथना करते है हो तो हमारे सारे रोग दूर हो जाते है।
घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए पान का पत्ता
वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है और घर में सुख-शांति नहीं है व हमेशा ही आपस के लोगों में कलह रहता है। ऐसे में आप वास्तुदोष को दूर करने के लिए पान के पत्ते पर हल्दी मिला हुआ पानी का छिड़काव करें। माना जाता है ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा और आपको धन लाभ भी होगा।