अक्सर हम लोग अपने घर को सजाने के लिए तरह-तरह की चीजें लेकर आते हैं। घर में मौजूद हर एक वस्तु का सीधा-सीधा कनेक्शन वास्तु से होता है। यदि कोई वस्तु वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं होती तो उस घर में कठिनाइयां आने लगती है। हम में से अधिकतर लोग अपने भगवान को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। परंतु क्या आप जानते हैं ज्योतिष शास्त्र में भगवान को प्रसन्न और ग्रहों की शांति के लिए तंत्र, मंत्र और यंत्र ये 3 तरीके बताए गए हैं। अगर आप धन संबंधी समस्याओं से घिरे रहते हैं तो, ऐसे में आप महालक्ष्मी यंत्र को अपने घर में लगा सकते हैं। वास्तु के अनुसार महालक्ष्मी यंत्र घर में लगाने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उस घर पर अपनी कृपा बनाए रखती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से महालक्ष्मी यंत्र को लगाने की सही दिशा, शुभ मुहूर्त और इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताएंगे।
महालक्ष्मी यंत्र का महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महालक्ष्मी यंत्र से जुड़ी एक सारणी कथा बताई जाती है जिसमें एक बार मां लक्ष्मी पृथ्वी से बैकुंठ धाम की ओर चली गई थी और इस वजह से पूरी पृथ्वी पर संकट छा गया था। मां लक्ष्मी की धरती पर वापसी और लोगों को इस संकट से निकालने के लिए महर्षि वशिष्ठ ने श्री महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित किया था और बड़े ही विधि विधान के साथ इस यंत्र की साधना की। मान्यता है कि महर्षि वशिष्ठ की इस साधना के बाद ही लक्ष्मी मां पृथ्वी पर वापस लौट आई थी।
महालक्ष्मी यंत्र से होने वाले लाभ
महालक्ष्मी यंत्र में श्वेत हाथियों के द्वारा सोने के कलश से स्नान करती हूई कमल के फूल पर विराजमान मां लक्ष्मी का पूजन करने से धन एवं समद्धि की प्राप्ति होती है। यदि लाख तरह के प्रयासों के बाद भी आपके घर में पैसा नहीं रुकता तो आप अपने घर में या फिर ऑफिस में महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित कर सकते हैं ऐसा करने से आपकी सभी समस्याएं खत्म होने लगेगी और धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहेगा।
महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करने का सही स्थान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमें महालक्ष्मी यंत्र को ऑफिस या अपने प्रतिष्ठान में पैसे रखने वाली जगह पर ही स्थापित करना चाहिए और प्रतिदिन सुबह शाम इसकी धूपबत्ती या अगरबत्ती से पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि इस यंत्र को बुधवार के दिन ही स्थापित करना चाहिए। क्योंकि यह दिन धन के देवता कुबेर जी से संबंधित माना जाता है और भगवान कुबेर मां लक्ष्मी जी के भाई भी है।
यदि आप भी अपने घर में या ऑफिस में महालक्ष्मी यंत्र को स्थापित करने की सोच रहे तो इसके लिए आपको किसी शुभ दिन का इंतजार करना होगा। जैसे कोई मुहूर्त, धनतेरस, दीपावली, रविपुष्य योग, अभिजीत मुहूर्त और बुधवार का दिन।