तेलुगु के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। गॉडफादर को दशहरे के दिन रिलीज किया गया जिसे अब दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। बता दें कि फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर ली है। ‘पोन्नियिन सेलवन: 1’ और ‘विक्रम वेधा’ के बाद अब गॉडफादर ने सभी की निगाहे अपनी तरफ कर ली है।
फिल्म ने कितनी कमाई की ?
बता दें कि गॉडफादर को मोहन राजा के निर्देशन में बनाया गया है। जिसने अपनी रिलीज के पहले ही दिन दुनिया भर में करीब 38 करोड़ रूपए की कमाई की है। इस फिल्म को 5 अक्टूबर दशहरा के मौके पर रिलीज किया गया। अगर बात करें फिल्म के मुख्य कलाकारों तो इसमें चिरंजीवी, नयनतारा और सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
नोर्थ इंडिया में फिल्म की कुल कमाई ?
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ की कमाई करते हुए जहां दुनिया भर में अपनी जगह बना ली है वहीं नोर्थ इंडिया में फिल्म ने कितने की कमाई की आइए यह भी जान लेते है। तो अगर बात करें नोर्थ इंडिया में फिल्म की कमाई की।
तो फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला का कहना है कि गॉडफादर ने नॉर्थ इंडिया में अब तक कुल 2.25 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। जिससे इस फिल्म का नाम पैन इंडिया टॉप 5 फिल्मों में आ गया है।
किस फिल्म की रिमेक है गॉडफादर ?
बता दें कि चिरंजीवी स्टार फिल्म गॉडफादर मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लूसिफ़ेर’ की रीमेक है, इस फिल्म में मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन, विवेक ओबेरॉय, मंजू वारियर और टोविनो थॉमस ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इस फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया था।
यह भी जाने ?
अगर बात की जाए ‘गॉडफादर’ की तो इस फिल्म को राम चरण की कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी और आरबी चौधरी की सुपर गुड फिल्म्स के द्वारा बनाया गया है। यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में तैयार हुई है।