श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी श्रद्धा को हत्या के इरादे से लेकर आया था दिल्ली? पॉलीग्राफ टेस्ट में दिए सवालों के ये जवाब

Must read

दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब बार-बार पुलिस को गुमराह कर रहा है। वहीं दिल्ली पुलिस भी अभी तक ऐसा सबूत नहीं जुटा पाई है, जिससे यह साबित किया जा सके कि आरोपी आफताब ने ही श्रद्धा की हत्या की है। दिल्ली पुलिस अभी तक सबूत जुटाने में लगी है। पुलिस को अभी तक हड्डियों के टुकड़े, मिसिंग रिपोर्ट, मोबाइल, चाकू, टाइल से खून के धब्बे आदि सबूत मिले हैं, लेकिन इन सबूतों से यह साबित नहीं हो सकता कि आरोपी ने ही श्रद्धा की हत्या की है।

वहीं पुलिस अब पॉलीग्राफी टेस्ट और नार्को टेस्ट करा रही है। जिससे यह साबित नहीं होगा कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या की है। पुलिस पॉलीग्राफी टेस्ट और नार्को टेस्ट इसलिए करा रही है कि उन्हें कोई अहम सबूत जुटाने के लिए सुराग मिल जाए। पुलिस सुराग हासिल करने के लिए दिन रात लगी हुई है। वहीं शुरू से ही आरोपी कह रहा है कि वो उसे छोड़कर चली गई थी।

आरोपी आफताब पूनावाला पॉलीग्राफ टेस्ट हो गया है, जिसके बाद अब उसका नार्के टेस्ट होना है। पॉलीग्राफ टेस्ट में एक्सपर्ट्स ने आफताब से सीधे सवाल पूछे हैं, जिसका जवाब उसने केवल हां या ना में दिया है।

पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आरोपी आफताब बेहद सामान्य व्यवहार में दिखाई दिया था। आफताब के चेहरे और उसके लहज़े में किसी तरह का कोई खौफ नहीं था। उसने ने खुले शब्दों में सवाल का जवाब देते हुए कहा कि,उसे श्रद्धा की हत्या का कोई अफसोस नहीं है।

ये भी पढ़े Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब ने शव के 35 टुकड़े करने…

shraddha murder case

पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब से पूछे गए कुछ सवाल और उनके आफताब द्वार दिए गए जवाब-

एक्सपर्ट: क्या आपने ही श्रद्धा की हत्या की है?
आफताब: हां
एक्सपर्ट: क्या आपने श्रद्धा की हत्या 18 मई को की थी?
आफताब: हां
एक्सपर्ट: क्या आपने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को जंगल मे फेंका था?
आफताबछ हां
एक्सपर्टछ: श्रद्धा को क्या तुम पहले से मारने की प्लानिंग कर रहे थे?
आफताब: हां
एक्सपर्ट: क्या तुम्हें श्रद्धा की हत्या का अफसोस है?
आफताब: नहीं
एक्सपर्ट: क्या श्रद्धा को तुम उसकी हत्या करने के मकसद से दिल्ली लेकर आए थे?
आफताब: हां
एक्सपर्ट: क्या तुम्हारे परिवार को इस बात की जानकारी थी कि तुमने श्रद्धा की हत्या कर दी है?
आफताब: नहीं

ये भी पढ़े पाकिस्तान ने विदेश मंत्रालय के ड्राइवर को हनी-ट्रैप में फंसाया, ‘जासूसी’…

More articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest article