नई दिल्ली : यदि आपको भी किसी ऐसे फोन की तलाश है जो कम से कम कीमत में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ मिल जाए, तो आज हमारा ये आर्टिकल आप ही के लिए है। वीवो ने अपना अपने Y सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को Vivo Y55s 5G को लॉन्च किया है। कंपनी का ये फोन 6.55 इंच का Full HD प्लस डिस्प्ले के साथ आता है, और यह एक 5G स्मार्टफोन है। Vivo के इस फोन में 50 मेगापिक्सल रियर और मेन कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। ये एक डुअल कैमरा स्मार्टफोन होने वाला है। चलिए जाने इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत।
Vivo Y55s 5G के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो ने अपने नए फोन Vivo Y55s 5G को ताइवान और हॉन्गकॉन्ग जैसे क्षेत्रों में लॉन्च किया है। कंपनी के इस फोन में आपको 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज इंटरनल देखने को मिलती है। इसकी कीमत 7990 NTD यानी 21,000 रुपये रखी गई है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट के मॉडल 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज की कीमत 8,490 NTD यानी 22,500 रुपये रखी गई है। कंपनी ने अपने इस फोन को Galaxy Blue और Starlight Black कलर्स में लॉन्च किया है। इस फोन में 6.55 इंच का IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है। इस फोन में 1080 x 2408 पिक्सल के Full HD+ रिजॉल्यूशन देखने को मिलता है।
Vivo Y55s 5G की यदि रिफ्रेश रेट की बात करे तो इसमें 60Hz की रिफ्रेश रेट मिलती है। कंपनी के इस फोन में Dimensity 700 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। वीवो के इस फोन में एंड्रॉयड 12 पर आधारित FunTouch OS 12 देखने को मिलता है। वीवो के इस फोन में 50 MP का रियर कैमरा और 2 MP पोर्ट्रेट शूटर देखने को मिलता है। जिसमें एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। वीवो के इस नए फोन में आप 60fps पर 1080p की वीडियो रिकॉर्ड आराम से कर सकते है। इसके फ्रंट में आपको सेल्फी के लिए 8 MP का कैमरा मिलता है।
वीवो के इस फोन में राइट साइड में पावर बटन देखने को मिलता है, जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी साथ मे ही है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल SIM और डुअल बैंड Wi-Fi, GPS, Bluetooth 5.1, NFC, USB-C पोर्ट, और 3.5mm Headphone jack देखने को मिलता है। कंपनी के इस फोन में 5000mAh की शानदार बैटरी दी गई है जो 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।