आपकी नौकरी से लेकर हर परेशानी का हल छुपा है बरगद के वृक्ष में, बस कर लें ये उपाय ?

Must read

हिंदू मान्यताओं एवं ज्योतिष शास्त्र में बरगद के पेड़ को सबसे अधिक महत्व दिया गया है। बरगद के पेड़ को लेकर ऐसा कहा जाता है कि यह इतना पवित्र पेड़ है कि इसमें देवी-देवता स्वयं वास करते है। बरगद के पेड़ का महत्व इतना है कि कई व्रत भी बरगद के पेड़ की पूजा के बिना संभव नहीं है।

इन्हीं में से एक व्रत है वट सावित्री का व्रत जिसे महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करती है। लेकिन आज हम आपके लिए किसी व्रत की नहीं बल्कि बरगद के पेड़ से जुड़े कुछ खास उपायों की जानकारी लेकर आए हैं।

जिन्हें अगर आप करते हैं तो आप इन उपायों की मदद से अपनी नौकरी से लेकर परिवार पर आ रही सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। तो आइए अब आपको बताते हैं कि बरगद के पेड़ के ये चमत्कारी उपाय कौन-कौन से हैं।

बरगद के पेड़ के खास उपाय ?

ये भी पढ़े घर में धन, वैभव और समृद्धि के लिए पाले इनमें से कोई एक पशु, पढ़ें पूरी जानकारी!

बरगद के पत्ते पर लिखे मनोकामना

अगर आपके जीवन में या फिर किसी कार्य में कोई बाधा आ रही हो तो आपको किसी भी रविवार के दिन एक बरगद के पेड़ का पत्ता लाना चाहिए और फिर उस पत्ते पर अपनी मनोकामना को लिखकर किसी भी बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए। ऐसा करने से आप देखेंगे कि जल्द ही आपकी वो मनोकामना पूर्ण हो जाएगी।

बरगद के तने में करें हल्दी और केसर अर्पित

अगर आप व्यापार में जल्द ही तरक्की पाना चाहते हो तो आपको किसी भी शनिवार के दिन हल्दी और केसर का घोल बनाना चाहिए। फिर वह घोल ले जाकर बरगद के तने पर लगा देना चाहिए। ऐसा करने से आपके व्यापार की सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी और व्यापार में खूब तरक्की मिलेगी।

बरगद के पेड़ के नीचे जलाएं घी का दीपक

घर में अगर बिना बात ही लड़ाई और झगड़ें होते हो तो आपको शाम के वक्त बरगद के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए। साथ ही उस दौरान भगवान श्री हरि विष्णु का ध्यान भी करना चाहिए। ऐसा अगर आप रोजाना करेंगे तो आपको गृह कलह से पूर्ण रूप से मुक्ति मिल जाएगी।

बरगद के पेड़ के नीचे पढ़े हनुमान चालीसा

कई बार ऐसा होता है कि हमें बिना वजह ही डर लगने लगता है अगर आपके परिवार में भी किसी के साथ ऐसा होता हो तो आपको शाम के वक्त बरगद के पेड़ के पास जाना चाहिए और वहां पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आपके सभी भय समाप्त होने लगेंगे।

तकीये के नीचे रखें बरगद की जड़

अगर आपके घर में किसी ना किसी व्यक्ति की तबियत खराब ही रहती हो तो ऐसे में आपको सोते वक्त उस व्यक्ति के तकीये के नीचे बरगद की जड़ रख देनी चाहिए। ऐसा करने से उस व्यक्ति का स्वास्थय जल्द ही ठीक होने लगेगा।

धन लाभ के लिए बरगद का उपाय

अगर आपके घर में धन रूकता ना हो या फिर आपका धन किसी ने दबा लिया हो तो आपको एक सफेद सूत का धागा लेकर उसे 11 बार बरगद के पेड़ पर बांधना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में धन आगमन के द्वार खुलने लगेंगे।

ये भी पढ़े घर में रखें कछुए की इस धातु से बनी प्रतिमा, तिजोरी में रखा पैसा होने लगेगा डबल।

More articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest article