घर से वास्तु दोष दूर करती है ये चीजें, आज ही लाएं घर दूर होगी नकारात्मकता ऊर्जा

Must read

वास्तु शास्त्र में वैसे तो कई उपाय बताए गए है जिन्हें घर में करने से आप अपने घर से वास्तु दोष को दूर कर सकते है। मान्याओं के अनुसार, यदि आपके घर में वास्तु दोष होता है, तो उससे घर की संपन्नता समाप्त होने लगती है और नकारात्मकता ऊर्जा का वास होता है। वहीं अगर वास्तु दोष घर में बना रहता है तो इससे परिवार के लोगों में मनमुटाव रहने लगता है और घर में अशांति बनी रहती है। वास्तु शास्त्रमें ऐसेकई उपाय बताए गए है जिन्हें करने से आफ अपने घर से वास्तु दोष को खत्म कर सकते है। वास्तु की मानें तो कुछ कुछ चीजें ऐसे होती है जिन्हें घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का अंत होता है और घर में संपन्नता आने लगती है।

घर से वास्तु दोष दूर करती है ये चीजें

flowers

ये भी पढ़े आपकी नौकरी से लेकर हर परेशानी का हल छुपा है बरगद के वृक्ष में, बस कर लें ये उपाय ?

फूल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि आप अपने घर में सुगंधित फूल लगाते है तो इससे आपके घर में खुशहाली आने लगती है, परिवार में सभी संबंधों में सुधार आने लगता है। माना जाता है कि, गेंदा, चमेली, चंपा जैसे फुलों को घर के मुख्य द्वार पर या फिर घर की बालकनी लगना चाहिए, ऐसा करने से आपके जीवन में शुभ प्रभाव पढ़ता है।

केले और तुलसी का पौधा

वास्तु की मानें तो जिस घर में केले का पौधा होता है वहां भगवान विष्णु का सदैव वा वास रहता है। ठीक इसी प्रकार जीस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। यदि आप अपने घर में तुलसी और केला का पौधा एक साथ आस पास में ही लगाते है तो इससे मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का ही आपके ऊपर आशीर्वाद बना रहता है।

क्रिस्टल बॉल

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, क्रिस्टल बॉल घर में रखना बेहत ही शुभ होता है, आप अपने घर में क्रिस्टल बॉल ऐसी जगह रखें जहां सिधी सूरज की रोशनी उस पर पड़ती हो। इसके अलावा आप अपने घर के आंगन या गैलेरी में भी क्रिस्टल बॉल को रख सकते हैं। माना जाता है कि यदि आपके घर में क्रिस्टल बॉल होती है तो इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है।

मिट्टी के बर्तन

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की उत्तर-पूर्व दिशा में आपको मिट्टी के बर्तन में पानी को भरकर रखना चाहिए, इससे आपके घर में सुख-शांति आती है। इसके अलावा यदि मिट्टी के बर्तन से किसी प्यासे पक्षी की प्यास को मिटाते है तो इससे आपके घर का वास्तु दोष समाप्त हो जाता है।

ये भी पढ़े सुख-शांति और समृद्धि को बनाए रखने के लिए घर में ये 5 मूर्तियां, बदल सकती है आपकी भी किस्मत

More articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest article