नई दिल्ली: अक्सर हम में से बहुत से लोग अपने फैशन के लिए खातों में अंगूठियां गले में लॉकेट या कई ऐसी वस्तुओं को पहन लेते हैं जिनका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है। परंतु हमें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती। आपने बहुत से लोगों को गले में या फिर हाथ में स्फटिक माला, रुद्राक्ष और देवी-देवताओं वाला लॉकेट पहने हुए देखा होगा। वैसे तो कई लोग इसे अपने फैशन के लिए पहनते हैं परंतु क्या आप यह बात जानते हैं यह सीधा-सीधा आपके जीवन पर शुभ और अशुभ दोनों प्रभाव डालते हैं। देवी देवताओं की प्रतिमा वाले लॉकेट गले में धारण करने से पहले जाने यह विशेष बातें…
ना पहनें देवी-देवताओं वाले लॉकेट
ये भी पढ़े New Year 2023:हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए 2023 में करे ये खास उपाय
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आपने कभी भी देवी देवताओं की प्रतिमा या फिर उनसे जुड़े किसी भी प्रकार के लॉकेट को पहनना नहीं चाहिए। हमारी जिंदगी में हमारे शरीर पर कितने प्रकार की गंदगी लग जाती है और वह सीता उस लोकेट में जाकर जम जाती है। इसके अलावा कई बार हम बिना हाथ धोए ही गंदे हाथों से भगवान की प्रतिमा वाले लॉकेट को छूने लगते हैं और जाने अनजाने में देवी देवताओं का अपमान करते हैं। मान्यताओं के मुताबिक यदि ऐसा होता है तो इससे आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा हावी होने लगती है और आपके जीवन में कई प्रकार की परेशानियां भी आती है।
लॉकेट को विधि से धारण
वास्तशास्त्र के अनुसार, यदि आप लोकेट बनना चाहते ही है तो अपने जीवन में शुभ प्रभावों के लिए इस प्रकार के लॉकेट को धारण करें जिनका संबंध देवी देवताओं से हो। इसके लिए आप देवी-देवताओं से संबंधित यंत्र को लॉकेट के रूप में अपने गले में धारण कर सकते हैं। माना यह जाता है कि यदि आप इसे विधि के साथ पहनते हैं तो इससे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है और आपकी कुंडली में पहले से मौजूद सभी दोष समाप्त होने लगते हैं।
इन लॉकेटो का धारण है शुभ
वास्तु शास्त्र की माने तो पीतल, तांबा और चांदी से बना हुआ लॉकेट आपके लिए शुभ होता है। परंतु हम आपसे फिर भी कहते हैं बिना किसी जानकारी के किसी भी धातु की वस्तु को धारण नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसी गलती करते हैं तो आपको जीवन में काफी बड़ी बड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।