नई दिल्ली: अक्सर दिन रात मेहनत और लाख प्रयास करने के बाद भी परिणाम स्वरूप तरक्की नहीं मिल पाती। आपको बता दें इस तरह की घटनाओं के लिए घर का वास्तु जिम्मेदार होता है। हमारे रहन सहन, खानपान और यहां तक की हमारे हस्ताक्षर का संबंध भी वास्तु शास्त्र से होता है। यदि हम वास्तु शास्त्र के अनुसार हस्ताक्षर करते हैं तो इससे आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है साथी आप तरक्की करने लगते हैं आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वास्तु शास्त्र के अनुसार हस्ताक्षर करने का सही तरीका बताएंगे।
ये भी पढ़े ग्रह कलेश, पति-पत्नी के बीच अनबन को समाप्त कर रिश्ते में लाते हैं मिठास, जानें हंसों के जोड़े रखने की शुभ दिशा!
अक्सर बहुत से लोग तरक्की के लिए अपना घर बार यहां तक की जीवन में रहने का तरीका भी बदल देते हैं। लेकिन इस बात का ज्ञान नहीं होता कि हमारे हस्ताक्षर का सीधा सीधा संबंध वास्तु शास्त्र से होता है। हस्ताक्षर का हमारे जीवन में भेद महत्व होता है हमारे सभी काम इसी के सहारे पर होते हैं और आर्थिक मामलों से लेकर सभी में हस्ताक्षर की भूमिका मायने रखती है। आपका एक सही हस्ताक्षर आपके भाग्य को मजबूत करता है वही आपका एक हस्ताक्षर लाखों का नुकसान भी करा सकता है। यदि आप भी आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं तो ऐसे में वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ हस्ताक्षर से जुड़े बदलाव आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
वास्तु के मुताबिक, यदि आप दिन रात मेहनत करके पैसा कमाते हैं लेकिन बचत के रूप में आपके पास एक भी रुपया नहीं रुकता तो ऐसे में आपको अपने सिग्नेचर के नीचे एक सीधी लाइन बनाते हुए उसके नीचे दो बिंदु लगाना शुरू करें। फिर जैसे ही आपकी पहले से ज्यादा बचत होने लगे तो अपने हस्ताक्षर के नीचे लगे 2 बिंदुओं को एक एक कर कर बढ़ाते रहें परंतु ध्यान रहे यह बिंदु 6 से ज्यादा ना हो सके। वास्तु शास्त्र का सरल उपाय आपको धनवान बना सकता है और आर्थिक तंगी से छुटकारा दिला सकता है।