घर में धन, वैभव और समृद्धि के लिए पाले इनमें से कोई एक पशु, पढ़ें पूरी जानकारी!

Must read

नई दिल्ली: अक्सर बहुत से लोगों को अपने घर में पशुओं को पालना अच्छा लगता है। लेकिन अगर हम गांव की बात करें तो वहां अक्सर लोग गाय, बकरी और भैंस आदि जैसे पशु पालना पसंद करते हैं। वही शहर में रहने वाले लोग कुत्ता, खरगोश, बिल्ली और मछली को पालते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पशु ऐसे भी होते हैं जिन्हें घर में पालना आपके लिए बेहद शुभ होता है और कुछ ऐसे होते हैं जो आपके लिए अशुभ होते हैं। वहीं कुछ पशु ऐसे भी होते हैं जो आपके भाग्य का रास्ता खोल कर आपको धनवान एवं वैभव और समृद्धि का लाभ पहुंचाते हैं

कुत्ता पालना

Dog & Child

आपको बता दें कुत्ते को हिंदू धर्म में भैरू बाबा का दर्जा दिया गया है। यदि आप घर में कुत्ता पालते हैं तो वह कुत्ता अपने ऊपर अपने मालिक की विपत्ति को ले लेता है। इसके अलावा घर में कुत्ता पालने से आप के आर्थिक संकट भी दूर होते हैं और घर में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है। यदि आपके लिए कुत्ता पालना असंभव है तो ऐसे में आप प्रतिदिन किसी भी कुत्ते को एक रोटी जरूर खिलाएं।

मछली पालना

fish

फेंगशुई के मुताबिक घर में मछली पालना बेहद शुभ होता है। वही हिंदू धर्म में मछली पालने को काफी महत्व दिया जाता है क्योंकि विष्णु भगवान का एक अवतार मत्स्य अवतार भी रहा है।  माना जाता है कि यदि आप घर में मछली पालते हैं तो इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में आने वाले सभी मुसीबतों को मछली अपने ऊपर ले लेती है।  यदि आपके घर में पहले से ही फिश टैंक है तो उसमें एक गोल्डन और एक काली मछली अवश्य रखें ऐसा करना शुभ होता है। 

ये भी पढ़े पीली सरसों के ये उपाय कर लिए तो, दूर होगी सभी परेशानियां और मां लक्ष्मी भी होगी आपसे प्रसन्न!

खरगोश पालना

वास्तु शास्त्र  के मुताबिक, यदि आप घर में खरगोश पालते हैं तो इसे सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है।  कहा जाता है कि जिस घर में खरगोश पाला जाता हैं वहां नकारात्मक ऊर्जा का अंत होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ने लगता है। मान्यताओं के अनुसार यदि आप खरगोश पालते हैं तो इससे आपके बच्चों पर भी बुरी नजर का प्रभाव नहीं पड़ता ।

कछुआ पालना

वास्तु के मुताबिक यदि आप अपने घर में कछुआ पालते हैं तो इससे आपके सारे रुके काम बनने लगते हैं और आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति होती है। वैसे आपको बता दें कछुए का गुड लक का प्रतीक भी कहा जाता है, कछुआ धन की देवी महालक्ष्मी का प्रतिनिधित्व भी करता है। यदि आप अपने घर में कछुआ नहीं पा सकते तो आप चांदी यात्रा में से बने हुए कछुए को घर में रह सकते हैं इससे भी आपके घर में संपन्नता आती है।

घोड़ा पालना

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में घोड़ा पालना बेहद शुभ और लकी माना जाता है। परंतु हर एक व्यक्ति घोड़ा पाल पाए ऐसा संभव नहीं है लेकिन ऐसे में अगर आप अपने घर में घोड़े का चित्र या घोड़े का स्टेचू भी रखते हैं तो इससे आपका हर लक्ष्य आसानी से पूरा होता है।

मेंढक पालना

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि आप घर में मेंढक पालते हैं ये आपके लिए अति शुभ होता है। मेंढक को पालने से घर में किसी भी प्रकार की बीमारियां नहीं आती। यदि आप मेंढक पालने में सक्षम नहीं है तो ऐसे में अपने घर में कांच का या फिर पीतल से बना हुआ मेंढक जरूर रखें। ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा और परिवार के सदस्य सभी प्रकार की बीमारियों से कोसों दूर रहेंगे।

ये भी पढ़े वास्तु शास्त्र: ये 10 पेड़-पौधे घर में लगाने होते हैं बेहद शुभ, आपको बनाते हैं धनवान!

More articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Latest article