हनुमान जी की कृपा जिस भी व्यक्ति पर हो उसे कभी भी पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ता और अगर हनुमान जी की कृपा पानी हो तो सबसे अच्छा दिन है मंगलवार का क्योंकि मंगलवार हनुमान जी को समर्पित दिन माना जाता है।
इसके अलावा अगर आप मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय करते हैं तो निश्चित ही हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और आज हम आपके लिए इन्हीं में से कुछ उपाय आपके लिए लेकर आए हैं। तो आइए अब आपको इन उपायों की जानकारी देते हैं।
New Year 2023 के लिए खास उपाय
मंगवार के दिन करें ये खास उपाय ?
ये भी पढ़े सुपारी के सरल उपाय आपको भी बना सकते हैं धनवान, करियर और आर्थिक स्थिति में होता है सुधार
हनुमान जी को अर्पित करें लाल चीजें
अगर आप मंगलवार वाले दिन किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर लाल गुलाब की माला, लाल फल, लाल चंदन और लाल मिठाई हनुमान जी को अर्पित करते हैं तो इससे हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। लेकिन ध्यान रहे आपको ये उपाय लगातार 13 मंगलवार तक करने हैं।
हनुमान मंदिर में लगाएं धव्जा
अगर आपका जीवन परेशानियों से घिरा रहता हो और आपको कहीं से कहीं तक कोई भी उम्मीद की किरण नजर ना आ रही हो तो आपको लगातार 5 मंगलवार तक हनुमान मंदिर में जाकर ध्वजा लगानी चाहिए। ऐसा करने से आप देखेंगे कि आपके दिन फिरने लग जाएंगे और कमाई के भी नए रास्ते खुलने लगेंगे और अगर आप पर कोई कर्ज हो तो वो भी उतरने लग जाएगा।
हनुमान जी के समक्ष जलाएं आटे के दीपक
अगर आपके जीवन में बार-बार संकट आ रहे हो तो आपको मंगलवार वाले दिन आटे से बने 5 दीपक लेने चाहिए और फिर उन दीपक को बरगत के पत्तों पर रखकर हनुमान जी के समक्ष जलाना चाहिए। ऐसा करने से आप पर आ रही सभी बाधाएं दूर होने लगेंगी।
मंगलवार को भूल कर भी ना करें ये काम ?
अगर आप चाहते हैं कि आप पर सदैव हनुमान जी की कृपा बनी रहे तो आपको मंगलवार वाले दिन कुछ काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए। तो आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर वह कौनसी चीजें हैं जिन्हें आपको मंगलवार वाले दिन नहीं करना चाहिए।
• मंगलवार को अंडा, मांस, मछली, मदिरा या किसी भी नशीले पदार्थ से दूर रहना चाहिए।
• मंगलवार वाले दिन किसी भी भिखारी, अपाहिज, बुजुर्ग या महिला का अपमान नहीं करना चाहिए।
• मंगलवार को आपको पशु-पक्षी पर हिंसा नहीं करनी चाहिए।
• मंगलवार वाले दिन कभी भी किसी से पैसा ना लें।
• मंगलवार वाले दिन नई चीजों को धारण ना करें।